लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार दिनांक 25-05-2024 को शाम छह बजते ही खत्म हो गया, और इसके साथ हीं केंद्र में सरकार बनाने कि अटकलों के लिए उलटी गिनती शुरू हो गया ।
लोकसभा 2024 के इस महापर्व में आज दिनांक 26 जून 2024 दिन शनिवार को चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत कुल 7 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 58 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ ।
इन राज्यों में बिहार के आठ लोक सभा सीटों पर कुल 53.30 प्रतिशत , उतर प्रदेश के चौदह लोक सभा सीटों पर 54.03 प्रतिशत , जम्मू की एक लोकसभा सीट पर 52.28 प्रतिशत , पश्विम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 78.19 प्रतिशत , हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 58.37 प्रतिशत , दिल्ली की सभी सात सीटों पर 54.48 प्रतिशत , झारखंड़ की चार लोकसभा सीटों पर 62.74 प्रतिशत और ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर 60.07 प्रतिशत वोट डाले गए । इस प्रकार चुनाव आयोग के अनुसार , छठे चरण में कुल 58 सीटों पर शाम 7.45 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान किया गया.
जैसा की हम सभी जानतें हैं ,भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 का महापर्व चल रहा है । ऐसे में सभी का ध्यान इस पर टिकी हुई है कि किस सीट पर, किस पार्टी का उम्मीदवार अपनी जीत का झण्डा गाड़ पाता है और अंततः केंद्र में किसकी सरकार बनती है ।
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह ने 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों कि घोषणा कि जिसके अनुसार चुनाव कि तारीख 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 है एवं वोटों कि गिनती 4 जून को कि जाएगी । चुकी 17वीं लोकसभा 16 जून 2024 को समाप्त होने वाली है, अतः 18वीं लोकसभा का गठन उससे पहले कर लिया जाना है ।
आपको बताते चलें कि भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल सात चरण निर्धारित किए हैं जिसमे अभी तक कुल छः चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। इन छः चरणों के चुनाव में कुल 488 सीटों पर चुनाव करवाया गया है , एवं कुल 57 सीटों पर मतदान होना बाकी है ।
लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव के सात चरण
चरण
चुनाव कि तिथि
राज्य / केंद्र शासित प्रदेश कि संख्या
सीटों कि संख्या
मतदान
प्रथम चरण
19 अप्रैल 2024
21
102
समाप्त
दूसरा चरण
26 अप्रैल 2024
13
89
समाप्त
तीसरा चरण
7 मई 2024
12
94
समाप्त
चौथा चरण
13 मई 2024
10
96
समाप्त
पाँचवाँ चरण
20 मई 2024
8
49
समाप्त
छठा चरण
25 मई 2024
7
58
समाप्त
सातवाँ चरण
1 जून 2024
8
57
बाकी
4 जून 2024 को मत गणना के पश्चात दिनक 16 जून 2024 तक 18वीं लोकसभा 2024 का गठन होना तय हुआ है ।